हो माने ना छेड़ो जी नंदलाल मटकियाँ सिर से गिर जायेगी।
Category: krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स
मैं ढूंढ चूका जग सारा,
पता ना कहीं तेरा मिला,
ये मेरी अर्जी है,
मै वैसी बन जाऊँ,
जो तेरी मर्जी
सावन की रमझोल आगी,
झूलन की रमझोल,
आज भवर में नैया कन्हैया
तुम हो कहा तुम हो कहाँ
तिरछी चितवन से करके इशारे,
चोट ऐसी जिगर पे ये मारे,
सखी री बांके बिहारी से
हमारी लड़ गयी अंखियाँ ।
मैं मुरली पकड़ कर रोई कान्हा तेरी याद में
चोरी माखन की करे है दिन-रात जसोदा मैया तेरो लाला।
ओ कान्हा ओ कान्हा सुन लो विनती मेरी।
You must be logged in to post a comment.