मुझे मेरे श्याम सहारा दे दो,
मेरी डूबी हुई नैया को किनारा दे दो,
Tag: Banwari re jine ka sahara tera naam
नाम जप ले हरि का नाम जप ले, चौरासी तेरी कट जायेगी,नाम जपले।
तेरे सिवा कौन बाबा जग में हमारा है,
तू ही तो है मालिक मेरा, तू ही तो सहारा है,
मिशरी से मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,
राम का नाम कलयुग में अनमोल है। मुरख नर भूल जाए तो में क्या करूं।
अनमोल तेरा जीवन बातों में व्यर्थ खोया।
पड़या क्यों खटिया में। ओ भोले इंसान की जिंदगी दो दिन की।
पिला दे हरि नाम की मस्ती,पीने वाले दाम ना
पूछे मंहगी हो या सस्ती
रहे मेरे मुख में सदा तेरा नाम,
मीरा के मोहन राधा के श्याम,
नख पर धारि लियो गिरिराज,
नाम गिरधारी पायो है।
You must be logged in to post a comment.