हारे का तू ही सहारा है,
तू बाबा श्याम हमारा है,
Tag: De sakti ho to de do aakar mujhe sahara
हम गरीबों के श्याम तुम सहारे रहो,
हम तुम्हारे रहें तुम हमारे रहो ॥
क्यों रूठ गई वृषभान लली,
हमें तेरा ही एक सहारा है,
सबके सहारे लाखो मुझे श्याम का सहारा,
देकर सहारो म्हाने, श्याम उबारो,
थारे बिन साँवरिया, कुण हमारो।
तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है।
तेरे जैसा कोई नहीं,हारे का सहारा है।खाटू वाले श्याम मैने तुझको पुकारा है।
मुझे मेरे श्याम सहारा दे दो,
मेरी डूबी हुई नैया को किनारा दे दो,
तेरे सिवा कौन बाबा जग में हमारा है,
तू ही तो है मालिक मेरा, तू ही तो सहारा है,
बांके बिहारी मुझे देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा॥
You must be logged in to post a comment.