बाबा हो बाबा,तेरे सिवा नहीं कोई हमारा।
Category: श्याम भजन लिरिक्स
मेरी बिगड़ी कौन बनाएं,
मेरा संकट कौन मिटाएं,
मैं आई तेरे धाम मुझे दर्शन दो बाबा,
तेरे सिवा कौन बाबा जग में हमारा है,
तू ही तो है मालिक मेरा, तू ही तो सहारा है,
हार को अपनी भूल गया प्रभु,
जब से तेरा साथ मिला
जब जब बाबा कोई ठोकर खाता है।रस्ता जब कोई नज़र नहीं आता है।
टाबरिया अरदास करे रे,
मत ना टारो जी,
आन संभालो जी सावर,
आन संभालो जी
लगन श्याम से यूं लगाया करें हम,
मजे दर्दे दिल के उठाया करें हम।
छोटी सी एक अर्जी मेरी,
छोटी सी दरकार है ।
आजा मेरे सांवरे,
तेरा इंतज़ार है ।।
जीवन संग्राम है, ना सुख आराम है, जब तक है खाटू वाला, डरने का क्या काम है।
You must be logged in to post a comment.