मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे,
Tag: Dil me shree ram base hai
जो खेल गए प्राणों पे,
श्री राम के लिए,
श्रीजी ख़्वाबों ने हम पर इतराना छोड़ दिया,
ओ श्याम मेरे बस इतना सा तुम काम कर देना,
मेरे मन में बस गयो श्याम लला,
भाये कैसे कोई अब और भला।।
तुम राम कहो या श्याम कहो दोनों ही जग में सुंदर है।
मेरे दिल में तुम ही समाई, आ जाओ दुर्गे माई।
अवध सैंया मेरी छोड़ो न बैंया। सिया के सैंया मेरी छोड़ो न बैंया।
दिल से दिल भर के न देखी, मूर्ति भगवान की।
राम से लगी डोरी श्याम से लगी। उनको कौन सतावे जिन की डोरी राम से लगी।
You must be logged in to post a comment.