तुम रूठ गए जो मुझसे क्या हाल हमारा होगा।
Category: श्याम भजन लिरिक्स
मन में आस जगी मैंने दिल की सुनी, आ गयी दर तेरे दौड़ के।
ये जीवन नैया है,
इस नैया का,
तू ही माझी है,
छम छम नाचे घोडा सांवरे सजन का
अपने भगत की तू ही सुने फरियाद,
ऐ श्याम तेरी माला जपूँ दिन रात,
तू श्याम रिझा बन्दे,
तेरी बिगड़ी संवर जाएं,
ओ श्याम मेरे बस इतना सा तुम काम कर देना,
मेरे मन में बस गयो श्याम लला,
भाये कैसे कोई अब और भला।।
सेठा में सेठ है न्यारो,
यो मुरली बजाबा वारो,
ये मोरछड़ी लहरा दो,मेरे सारे कष्ट मिटा दो,
You must be logged in to post a comment.