राम घर आया शबरी,
करे है बधावना,
Category: राम भजन लिरिक्स
राम का ऐसा दीवाना दूसरा कोई नहीं,
जब जाना जनकपुर राम हमारी गली होकर के जाना।
राम भजो सिया राम जगत में राम भजो सिया राम।
हे राजन तुम दिल के कठोर निकले,
सिया चोरी चोरी लाये बड़े चोर निकले।
राम नाम सा साधन ही मुक्ति का द्वार है।
जिनके हृदय श्री राम बसे, तिन और का नाम लियो ना लियो ।
सीताजी बोली रामजी कमाल हो गया,
बजरंगी लाल मेरा लाल लाल हो गया।।
जरा चल के अयोध्या जी में देखो,
राम सरयू नहाते मिलेंगे।।
भजो मन राम और सीता, जन्म जाता है अब बीता।
You must be logged in to post a comment.