मत मांगो यह वचन रानी मेरे प्राण चले जाये
Category: राम भजन लिरिक्स
जय रघुनन्दन जय सियाराम,
हे दुखभंजन तुम्हे प्रणाम।।
कैसा सुंदर हिरन वनों में चरने आया है।
राम नाम सुखदाई, भजन करो भाई
ये जीवन दो दिन का
सुख के सब साथी दुःख में न कोई
मेरे राम, मेरे राम
मुझे यु छोड़ कर न जाया करो,
तुझे जब मैं पुकारू आ जाया करो,
राहो में फूल बिछायेंगे
जब राम मेरे घर आयेंगे।
अवध सैंया मेरी छोड़ो न बैंया। सिया के सैंया मेरी छोड़ो न बैंया।
राम से लगी डोरी श्याम से लगी। उनको कौन सतावे जिन की डोरी राम से लगी।
म्हारी झुपड़िया आवो मारा राम,
You must be logged in to post a comment.