रखा है धनुष रघुवर का उठा लो जिसका दिल चाहे।
Category: राम भजन लिरिक्स
जिसको राम नाम रटना पसन्द है,
राम नाम लाडूडो गोपाल नाम घी,
श्री रघुवर कोमल कमलनयन को, पहनाओ जयमाला।
राम नाम का सुमिरन करले,
फिर प्रेम की माला ।
मेरी छोटी सी है नाव,
तेरे जादू भरे पॉंव,
कर जोड़ खड़ी सीता,माला पहनाने को।
जानकी प्यारी के, जनक दुलारी के, मन में बसे हैं श्री राम
हमको भी एक बार घुमाई दे कोई अवध नगरिया।
भजो मन राम सिया,जपो मन राम सिया,हरी ने जनम लिया
You must be logged in to post a comment.