जो भी आता है इस दर पे मिलता उसे जरुर है,
Category: श्याम भजन लिरिक्स
ओ श्याम जी हमें ना भुलाना,
अपनी शरण में दे दो ठिकाना,
मेरे श्याम बदल ना जाना,
रुत बदले चाहे दिन बदले,
चाहे बदले सारा ज़माना,
महफ़िल है श्याम आपकी,
महफ़िल में आइये ज़रा,
खूंटी तान कर के सोजा, तेरा बाबा पहरेदार,खूंटी तान के।
ऐसा बना दे मुझे श्याम दीवाना,
बन के दीवाना गाऊं प्रेम तराना,
जब तक मेरी धड़कन
ये रुक न जाये श्याम
तन मन धन सब देना कि श्याम जी को जाने ना देना।
मेरे मन के छोटे मंदिर में मेरा श्याम सलोना रहता है,
मेरी सुनकर करुण पुकार सावरा आएगा
You must be logged in to post a comment.