तेरे रस्ते के मुसाफिर है प्रभु,
थाम लो दामन हमारा हे प्रभु,
Category: श्याम भजन लिरिक्स
कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में,
श्याम तू क्या जाने,
खड़ा है कोने में एक दास,
हम शरण तेरी आए है,
झुकाने को ये सर,
जो हारा सो पुकारा रे,
पुकारा रे कन्हैया,
खाटू वाले खाटू वाले,
लागी लागी है लगन माहने श्याम नाम की ,
तेरे जैसा कोई नहीं,हारे का सहारा है।खाटू वाले श्याम मैने तुझको पुकारा है।
यूँ ही होता रहे तेरा ये दीदार सांवरे,
सांवरिया तेरे लिए तेरे लिए,
मैंने जोगन वेस बनाया,
दुनिया में दातार बहुत हैं, दिखला दे दातारी,
You must be logged in to post a comment.