तेरे भरोसे जीवन मेरा,
बाबा खाटू वाले,
तुझ बिन कौन सम्भाले,
Category: श्याम भजन लिरिक्स
,थाने बनड़ो बणायो रे,थारो होयो गजब श्रृंगार,
महीनो फागण को रंगीलो,
बाबो श्याम बुलावे रे,
महीनो फागण को।।
गम के आंसू पिने वाले,
धीरज रख वो आएगा,
जब भी श्याम के सेवक पर कोई,
संकट आएगा,
लाज बचाता है गले लगाता है,
मुझे अपने हाथों से,
संभालता है श्याम,
आए तेरे द्वारे उद्धार करिए, खाटू वाले श्याम बेड़ा पार करिए।
भले कुछ और मुझे तू देना न देना,
मगर इतनी किरपा श्याम मुझपे करना,
बिगड़ी को बनाने वाला है। हारे को जिताने वाला है।
कदे रहवे ना म्हारे टोटो,एसो है म्हारो यो सेठ मोटो।
You must be logged in to post a comment.