श्याम बड़े चितचोर बोलो राधे राधे।
Tag: Dil me tu shyam naam ki jyoti jala ke dekh
किसी रोज़ तुमसे मुलाकात होगी
तभी तुमसे बाबा दिल की बात होगी।
जिसकी नैया श्याम भरोसें,
डोल भले सकती है,
बाबा मेरे श्याम मैं तुझपे कुर्बान,
बाबा जब भी जिसने तेरा नाम पुकारा है,
याद किया ना कभी श्याम को, बस माया ही जोडी।
हे राजन तुम दिल के कठोर निकले,
सिया चोरी चोरी लाये बड़े चोर निकले।
राम नाम सा साधन ही मुक्ति का द्वार है।
जब याद तुम्हारी आती है
मेरे दिल को बहुत सताती है
श्याम चाहे वही जो होना है। मेरा श्याम सलोना है।
You must be logged in to post a comment.