तूं मन से बुला के देख,मैया आएगी
Category: durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स
बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ,
कंचन कांच का बणिया रे हनुमान,
चांदी की म्हारी दुर्गा माता।
जग पालनहारी मात मेरी भवतारणी,
शेरोवाली है देखो सिंह पे चढ़ी,
चल के दर्शन पाइये कह के जय माता दी,
शेरावाली जय हो तेरी,
जोतावाली जय हो तेरी,
हमको ये तो बता दो ओ मैया,
तेरा जलवा कहा पे नही है।
अरज म्हारी सुन आओ मां, दरस म्हाने दिखाओ मां।
जगदम्बे मेहरोंवाली, भवानी शेरोंवाली,
आई हूं, आई हूं, आई हूं तेरे द्वार,
मेरी बगिया के दो फूल प्यारे प्यारे,
You must be logged in to post a comment.