मस्ती में रंग मस्ताने हो गये,
Category: श्याम भजन लिरिक्स
श्याम तेरे नाम के दीवाने हो गए,
दीवाने हो गए मस्ताने हो गए,
लुटा दिया भण्डार खाटू वाले ने,
कर दिया मालामाल खाटू वाले ने,
बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है
नहीं मुझसे रूठना, के तेरा दीवाना है
सुनो श्याम सुन्दर, क्षमा माँगता हूँ,
हुई जो ख़ताएँ, उन्हें मानता हूँ,
खर्चो भेज दे सांवरिया,
फागण मेलो आयो रे,
रोती हुयी आँखों को
मेरे श्याम हंसाते हैं
अब श्याम हो गया मेरा छूटा दुनिया का ढेरा
कलयुग में डंका बजता है, दोनों देव महान है,
तू ही कन्हैया तू ही लखदातार है,
You must be logged in to post a comment.