जिस दिन हमारे घर कीर्तन होगा, मेरे घर बाबा तुमको आना होगा। ये अरदास हमारी बाबा सुनना होगा।मेरे घर बाबा तुमको आना होगा। सुंदर सी चौकी पर बाबा तुमको बिठाएंगे। हाथों से बना कर हा, फूलों का पहनाएंगे।सुंदर सी चौकी पर बाबा तुमको बिठाएंगे। हाथों से बना कर हा, फूलों का पहनाएंगे। मेरा इतर से […]
Tag: Damru wale baba tumko aana hoga
बाबा मुझे ये तो बता,
कोई इतना भी देता है क्या,
सारे दुःख दूर, अब हमारे हो गए,
जब से खाटू वाले, हम तुम्हारे हो गए।
हम पे है तेरा उपकार,
ओ बाबा हम तो पले है,
तेरी छाव में,
डम डम डमरू वाला बड़ा मतवाला, बड़ा भोला भाला है।
भोला डम डम डमरू बजाए, हरि ओम नमः शिवाय।
शिव शंकर भोले नाथ, तेरा डमरू बाजे पर्वत पे।
तुम्हे आज मोहन आना पड़ेगा,
भोले शंकर डमरू वाला गले में है सर्पो की माला
डम डम डमरू बजाओ, कि भोले बाबा नाच के दिखाओ।
You must be logged in to post a comment.