हो मेरे बालाजी भगवान, तेरा भगत पुकारे आईए।
Category: हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics
बाबा मतन्या लोग हंसावे रे,
हाथ जोडक़र करुं विनती, क्यों नहीं आवे रे।
झीनी झीनी उड़े रे गुलाल बालाजी तेरे मंदिर में।
थारी महिमा अपरंपार,
बाला आया तेरे द्वार,
हे जीके राम नाम का खटका,
वो नहीं जगत में भटक्या।।
श्री बालाजी महाराज, महाराज, मने रखियो अपने चरनन मे
मेरे वीर हनुमान प्यारे प्यारे,
श्री राम जी के तुम हो दुलारे,
आये अंजनी रतन हम तो तेरी शरण,
हरो चिंता हमारी हे चिंता हरण।।
मेरी सुनलो मारुति नंदन,
काटो मेरे दुख के बंधन,
जो खेल गए प्राणों पे,
श्री राम के लिए,
You must be logged in to post a comment.