सज रही तुलसा बीच अंगना में, मुरलीवाला बीहाने आया है।
Tag: Aangan me tulsi lagana hamari sakhi
जय जय विष्णु प्रिया जय जय हो तुलसी मां,
ले लो तुलसी का नाम सवेरे उठ के।
हरी हरी बगिया हरो हरो खेत, हरो हरो हि मेरो तुलसी को पेड़।।
सारी सखियों में मचा ये शोर कान्हा मेरा है।
तुलसी का बिरवा लगा दो पिया, हरि के दर्शन करा दो पिया।
तुलसा तेरी ओट हमने राम नहीं देखे
लहर लहर लहराए रे मेरे आंगन की तुलसी।
एक तुलसी की माला,जपेगा कोई दिलवाला।
हरी हरी तुलसा काले शालिग्राम। इनकी जोड़ी राधे श्याम।
You must be logged in to post a comment.