Categories
tulsi ji bhajan

Saj Rahi Tulsa bich aangan me murliwala bihane aaya,सज रही तुलसा बीच अंगना में, मुरलीवाला बीहाने आया है,tulsi ji bhajan

सज रही तुलसा बीच अंगना में, मुरलीवाला बीहाने आया है।

सज रही तुलसा बीच अंगना में, मुरलीवाला बीहाने आया है।

हाथ सजाने को मेहंदी लाया, और हाथों में कंगन पहनाया है।सज रही तुलसा बीच अंगना में, मुरलीवाला बीहाने आया है।

बालों में लगाने को गजरा लाया, अपने हाथों से गजरा पहनाया है।सज रही तुलसा बीच अंगना में, मुरलीवाला बीहाने आया है।

गले में पहनाने हार लेकर आया, अपने हाथों से इसको पहनाया है।सज रही तुलसा बीच अंगना में, मुरलीवाला बीहाने आया है।

कमर में पहनाने को करधनी लाया, साथ में गुच्छा भी लटकाया है।सज रही तुलसा बीच अंगना में, मुरलीवाला बीहाने आया है।

पैरों में पहनाने को पायल लाया, बिछवे घुंगरू दार पहनाया है।सज रही तुलसा बीच अंगना में, मुरलीवाला बीहाने आया है।

लेकर आया संग में बाराती, देवताओं को भी लाया है।सज रही तुलसा बीच अंगना में, मुरलीवाला बीहाने आया है।

Leave a comment