रो रोकर फरियाद करा हाँ,श्याम मिजाजी आजा रे
Author: Pushpanjali
दशरथ के राजकुमार,
वन में फिरते मारे मारे,
मेरे घर आना बनवारी,मोहे कुछ न चाहिए।
कौन जागेगा सारी रात मैया के जगराते में।
मेरी चुनरी में पड़ गयो दाग री कैसो चटक रंग डारो
अच्युतम केशवं राम नारायणं,
जब गाय नही होगी,गोपाल कहाँ होंगे
मेरा यार यशुदा कुंवर हो चूका है।
नाचेंगे सारी रात मैया के जगराते में
जागो मेरी मां, जगाने वाले आ गये।
You must be logged in to post a comment.