ऊंचा मंदिर तेरा मां, कैसा घनघोर
Author: Pushpanjali
मेरी मां का डोला आया।शेरावाली का डोला आया
आया नवरातों का त्योहार है,हुई घर घर में जय जयकार है
मा तेरे दर पे आना मेरा काम है।
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है।
मैया खो गया मेरा दिल तेरे इन पहाड़ों में
कब आओगी मां शेरों वाली,कब आओगी पहांडां वाली
हमें तो लूट लिया लाल चुनरी वाली ने
झूला नगरकोट डलवाय दूंगी, तुम झूलो मात भवानी
जो जय माता की गाता है, जीवन में बड़ा सुख पाता है।
झूला झूले आम की डाल,भवानी झूला झूले
You must be logged in to post a comment.