तर्ज,ले जायेंगे ले जायेंगे दिलवाले दुल्हनिया
बजने दो भाई बजने दो, मेरी मैया का ढोलक बजने दो।
मैया के द्वारे गणपत जी आए।गणपत जी आए संग में रिद्धि सिद्धि लाए।चलने दो भाई चलने दो,गणपत की बुद्धि चलने दो।🌺🌺🌺🌺🌺बजने दो भाई बजने दो, मेरी मैया का ढोलक बजने दो।
मैया के द्वारे ब्रह्मा जी भी आए। ब्रह्मा जी आये संग में ब्रह्माणी को लाए। होने दो भाई होने दो ज्ञान की वर्षा होने दो। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺बजने दो भाई बजने दो, मेरी मैया का ढोलक बजने दो।
मैया के द्वारे विष्णु जी भी आए। विष्णु जी आए संग में लक्ष्मी को लाए। होने दो भाई होने दो,नोटों की वर्षा होने दो।🌺🌺🌺🌺🌺🌺बजने दो भाई बजने दो, मेरी मैया का ढोलक बजने दो।
मैया के द्वारे भोले जी भी आए। भोले जी आए संग में गोरा को लाए। बजने दो भाई बजने दो,बजने दो भाई बजने दो।🌺🌺🌺🌺🌺🌺 मेरी मैया का ढोलक बजने दो। डमरू की डम डम बजने दो।
मैया के द्वारे कान्हा जी भी आए। कान्हा जी भी आए सन में राधा को लाए। बजने दो भाई बजने दो। बांसुरी की धुन बजने दो।🌺🌺🌺🌺🌺बजने दो भाई बजने दो, मेरी मैया का ढोलक बजने दो।
मैया के द्वारे राम जी भी आए। राम जी भी आए संग में सीता जी को लाए।होने दो भाई होने दो वानो की वर्षा होने दो।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺बजने दो भाई बजने दो, मेरी मैया का ढोलक बजने दो।
मैया के द्वारे सारे भगत भी आए भगत भी आए संग में सखियों को लाए। होने दो भाई होने दो। भजनों की वर्षा होने दो। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺बजने दो भाई बजने दो, मेरी मैया का ढोलक बजने दो।