Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Balaji bhajan,bajrang bala,japu teri mala, बजरंग बाला जपूं तेरी माला

बजरंग बाला, जपूं तेरी माला, रामदूत हनुमान भरोसो भारी है।

बजरंग बाला, जपूं तेरी माला, रामदूत हनुमान भरोसो भारी है।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹भारी है बाबा भारी है,तेरो भरोसो भारी है।बजरंग बाला, जपूं तेरी माला, रामदूत हनुमान भरोसो भारी है।

लाल लंगोटे वालो तूं, अंजनी मां को लालो तूं। राम नाम मतवालों तूं,भक्ता को रखवालो तूं। सालासर तेरा भवन बना है, सुन ले पवन कुमार,🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹भरोसो भारी है। बजरंग बाला….

शक्ति लक्ष्मण के लागी, पल माही मूर्छा आगी। द्रोणागिरी पर्वत लयायों, सांचो है तूं अनुरागी। घोल सजीवन लखन पिलाए, जागे वीर महान। भरोसो भारी है। बजरंग बाला….

तूने लंका जारी रे, मारे अत्याचारी रे। हुकम की तावेदारी रे, बाल जती ब्रह्मचारी रे।🌹🌹🌹 अहिरावण की भुजा उखाड़े, ल्यायों तू भगवान। भरोसो भारी है। बजरंग बाला….

बड़े-बड़े कारज सारे, दुष्टों को दलने वाले। सच्ची भक्ति के बल से, घट में राम दिखा डालें। चीर कलेजा तूं दिखलाया, मगन भये भगवान। भरोसो भारी है ।बजरंग बाला…

बल को तेरो पार नहीं,ना तुझसो दिलदार कोई। शंकर को अवतारी तूंही,सांचो हिम्मतदार तूंही। शरण पड़े को आन उबारो, सेवक करे पुकार। भरोसो भारी है। बजरंग बाला….

बजरंग बाला, जपूं तेरी माला, रामदूत हनुमान भरोसो भारी है।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹भारी है बाबा भारी है,तेरो भरोसो भारी है।बजरंग बाला, जपूं तेरी माला, रामदूत हनुमान भरोसो भारी है।

Leave a comment