मेरे अंगना में तुलसा का ब्याह राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे…..
Category: tulsi ji bhajan
तुलसा महारानी तेरी जय होवे,
हरि की पटरानी तेरी जय होवे,
काले-काले शालिग्राम तुलसा हरी-भरी,
तुलसा हरी-भरी मेरे अंगना में खड़ी,
अंगना में तुलसा लगा दूंगी,
शालिग्राम जी को संग में बिठा दूंगी
गली-गली मत उगे तुलसा, कोई नहीं सीचन आवेगा
आंगन में तुलसी तुलसी की पूजा
सुबह शाम आए शालिग्राम रे जिनके अंगना में तुलसी।
तुलसा मने राम ते मिला दे। राम ते मिला दे घनश्याम ते मिला दे
शंकर पार्वती की संग पड़न लागी
हरे हरे, पड़न लागी भांवरिया।
कान्हा छुप छुप करे इशारे, तुलसा आ जाओ पास हमारे।
You must be logged in to post a comment.