जरा इतना बता दे कान्हा, तेरा रंग काला क्यों।
Author: Pushpanjali
बांध्यो बांध्यो रे,रस्सी से नंद किशोर
श्याम प्यारे को किसने सजाया आज भक्तों के मन को भाया
देखो नंदी पर चढ़कर आया। भोले बाबा ने ब्याह रचाया।
आई जन्म की बेला रे देखो आई जन्म की बेला
वो वाली सारे जग दा,वो किन्ना सोना लगदा,वो आया वो आया वो आया नंदलाल
ओ कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन नजर ना लग जाए ओए ओए ओए
कोयलिया गीत गाए, उमंग जगाए, दरबार सजाओ, संदेश सुनाएं
साथी बनेगो म्हारो खाटू वालों धनियो,
जब से देखा तुझे मुरली वाले, दिल हमारा तो बस में नहीं है।
You must be logged in to post a comment.