Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Dekho nandi pe chadhke aaya, भोले बाबा ने व्याह रचाया,शिव विवाह भजन

देखो नंदी पर चढ़कर आया। भोले बाबा ने ब्याह रचाया।

तर्ज,मनिहारी का भेष बनाया

देखो नंदी पर चढ़कर आया। भोले बाबा ने ब्याह रचाया।

पहने टाई ना सूट, नाही पांव में बूट।२।🌙🌙 मृगछाला ओढ़ कर आया ।भोले बाबा ने ब्याह रचाया।देखो…

नाही बग्गी चढ़े ना ही घोड़ी चढ़े ।🌙🌙🌙बुड्ढे नंदी को खूब सजाया ।🌙🌙🌙🌙🌙भोले बाबा ने ब्याह रचाया ।देखो…

ना शहनाई बजे ना ही बाजा बजे।🌙🌙🌙अपने हाथों से डमरू बजाया।🌙🌙🌙🌙 भोले बाबा ने ब्याह रचाया। देखो….

सिर पर लंबी जटा जैसे काली घटा।🌙🌙🌙 सर्पों का हार बनाया।🌙🌙🌙🌙🌙🌙🌙 भोले बाबा ने ब्याह रचाया। देखो….

तन पर भष्मी लगा सबको भंगिया पिला।🌙 खुद नाचे हैं सब को नचाया।🌙🌙🌙🌙🌙 भोले बाबा ने ब्याह रचाया।देखो…

लाए किस किसको साथ ।🌙🌙🌙🌙🌙यह अनोखी बारात ।🌙🌙🌙🌙🌙🌙भूतों की टोली बुलाया ।भोले बाबा ने ब्याह रचाया। देखो…

भोले मन में हंसे सभी ताने कसे।🌙🌙🌙 गोरा कैसा यह वर तूने पाया।🌙🌙🌙🌙 भोले बाबा ने ब्याह रचाया। देखो…

3 replies on “Dekho nandi pe chadhke aaya, भोले बाबा ने व्याह रचाया,शिव विवाह भजन”

लाए किस किसको साथ ।🌙🌙🌙🌙🌙यह अनोखी बारात ।🌙🌙🌙🌙🌙🌙भूतों की टोली बुलाया । इसलिए विडीओ में मनुष्यों को कंकालों से replace किया जाए यह निवेदन है।

Like

http://philosia.in/2021/05/19/importance-of-fabonacci-series-being-adopted-by-nature/
भोले के विवाह में गण जो थे वे पिछली सृष्टि के प्रलय के पहले अमर हुए संत- जो समाधि पश्चात ज़मीन में कंकाल के रूप में मौजूद रहे थे- वे शामिल हुए क्योंकि तब तक मनुष्य के रूप में पहले भगवान कार्तिकेय का जन्म भी नहीं हुआ था। फिर साधारण मानव का जन्म प्रारम्भ हुआ उनके बाद।

Like

Leave a comment