Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Jara itna bata de kanha tera rang kala, जरा इतना बता दे कान्हा तेरा रंग काला, कृष्ण भजन

जरा इतना बता दे कान्हा, तेरा रंग काला क्यों।

जरा इतना बता दे कान्हा, तेरा रंग काला क्यों। और काला होकर भी, तूं जग से निराला क्यों।

मैंने काली रात को जन्म लिया।🌹🌹🌹🌹 और काली गाय का दूध पिया।🌹🌹🌹🌹 गायों का रंग काला, इसीलिए काला हूं।🌹🌹 और काला होकर भी, जग से निराला हूं। जरा इतना..

सखी रोज-रोज घर में बुलाती है।🌹🌹🌹 माखन और मिश्री खिलाती है।🌹🌹🌹🌹 सखियों का दिल काला, इसीलिए काला हूं ।और काला होकर भी, जग से निराला हूं। जरा इतना…

मैंने काले नाग पर नाच किया।🌹🌹🌹🌹 और काली नाग को नाथ लिया।🌹🌹🌹🌹 नागों का रंग काला इसीलिए काला हूं।🌹 और काला होकर भी, जग से निराला हूं। जरा इतना…

सखियां नैनों में कजरा लगाती है।🌹🌹🌹 और नैनों में मुझ को बिठाती है ।🌹🌹🌹 कजरे का रंग काला, इसीलिए काला हूं ।🌹और काला होकर भी, जग से निराला हूं। जरा इतना..

Leave a comment