Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Jag ghumeya shyam jaisa na koi,जग घूमेया श्याम जैसा ना कोई,shyam bhajan

जग घूमेया श्याम जैसा ना कोई,

जग घूमेया श्याम जैसा ना कोई,

ना ये कजरारे नैन कही,
ना ये मतवारे बेन कही,
नही रूप ये सजीला कही,
नही ऐसा है रंगीला कही,
जग घूमेया श्याम जैसा ना कोई,
जग घूमेया श्याम जैसा ना कोई।

ना ये कजरारे नैन कही,
ना मतवारे बेन कही,
नही रूप ये सजीला कही,
नही ऐसा है रंगीला कही।

सांवरे तेरा क्या है कहना,
जग घूमेया श्याम जैसा ना कोई।।

चंदा भी लजाये ऐसा प्यारा प्यारा लागे तू,
हम भी फिदा है ऐसा दिलदारा लागे तू,
श्याम तेरी याद में हो ओ ,,,,,
श्याम तेरी याद में ही,
जीना है मरना है,
संग संग रहना मेरे इतना ही कहना है,
ना ये मुखड़ा नूरानी कही,
ना ये छवि है सुहानी कही,
ना ये मुखड़ा नूरानी कही,
ना ये छवि है सुहानी कही,

सांवरे तेरा क्या है कहना,
जग घूमेया श्याम जैसा ना कोई।।

सावरी सुरतिया तेरी चैन को चुरावे रे,
बलिहारी तुझपे तुझको रिझावे रे,
श्याम तेरी याद में हो ओ ,,,,,
श्याम तेरी याद में ही,
जीना है मरना है,
संग संग रहना मेरे इतना ही कहना है,
नही ऐसा वरदानी कही,
तू देखले ‘चौखानी’ कही,
नही ऐसा वरदानी कही,
तू देखले ‘चौखानी’ कही,

जग घूमेया श्याम जैसा ना कोई,जग घूमेया श्याम जैसा ना कोई,

Leave a comment