Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Ek sawal hai is premi ka tu bata de shyam mujhko,एक सवाल है इस प्रेमी का,तू बता दे श्याम मुझसे,प्रेम तुझको है के नहीं,Shyam bhajan

एक सवाल है इस प्रेमी का,
तू बता दे श्याम मुझसे,
प्रेम तुझको है के नहीं,

एक सवाल है इस प्रेमी का,
तू बता दे श्याम मुझसे,
प्रेम तुझको है के नहीं,
एक सवाल है इस प्रेमी का,
तू बता दे श्याम मुझसे,
प्रेम तुझको है की नहीं,

हम तो है तेरे दीवानें,
दुनियाँ से हो गए बैगाने,
हम तो है तेरे दीवाने,
दुनिया से हो गए बेगाने,
तेरे सपने दिल में लगे सजाने,
हम तो है तेरे दीवाने,
फिर भी तेरी प्रीत नहीं दिखती,
तू बता दे श्याम मुझसे,
प्रेम तुझको है की नहीं,


एक सवाल है इस प्रेमी का,
तू बता दे श्याम मुझसे,
प्रेम तुझको है के नहीं।

चाहत है हटकर हमारी,
तेरी और मेरी हो यारी,
चाहत है हटकर हमारी,
तेरी और मेरी हो यारी,
देखे जलवा फिर ये दुनीयाँ सारी,
चाहत है हटकर हमारी,
रिश्ता ये मंज़ूर नहीं क्या,
तू बता दे श्याम मुझसे,
प्रेम तुझको है की नहीं,


एक सवाल है इस प्रेमी का,
तू बता दे श्याम मुझसे,
प्रेम तुझको है के नही।

कब तक चुप बैठोगे बोलो,
थक न जाएं हम कुछ बोलो,
कब तक चुप बैठोगे बोलो,
थक न जाए हम कुछ बोलों,
अब तो अपनी शरण में ले लो,
कब तक चुप बैठोगे बोलो,
हम को कब तक परखोगे तुम
तू बता दे श्याम मुझसे
प्रेम तुझको है की नहीं।


एक सवाल है इस प्रेमी का,
तू बता दे श्याम मुझसे,
प्रेम तुझको है की नहीं।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s