Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Aisa darwar kaha aisi sarkar kaha,ऐसा दरबार कहां,ऐसी सरकार कहां,shyam bhajan

ऐसा दरबार कहां,
ऐसी सरकार कहां,

तर्ज – तेरे जैसा यार कहाँ।

ऐसा दरबार कहां,
ऐसी सरकार कहां,
तेरे जैसा कोई नहीं,
देखा मैने सारा जहाँ।।

कैसे तुम्हे बताऊ,
क्या क्या नहीं किया है,
मेरी जिंदगी बना दी,
तेरा ये शुक्रिया है,
छोड़ के दर को तेरे,
कहां जाऊ इतना बता,
तेरे जैसा कोई नहीं ,
देखा मैने सारा जहाँ।।

ऐसा दरबार कहां,
ऐसी सरकार कहां,
तेरे जैसा कोई नहीं,
देखा मैने सारा जहाँ।।


मुझको शरण ले के,
मेरा नाम कर दिया,
कैसे बताऊ तूने,
एहसान जो किया है,
मुझको तो जीना यही,
मुझको तो मरना यहाँ,
तेरे जैसा कोई नहीं ,
देखा मैने सारा जहाँ।।

ऐसा दरबार कहां,
ऐसी सरकार कहां,
तेरे जैसा कोई नहीं,
देखा मैने सारा जहाँ।।


जब जब गिरा कन्हैया,
आ के मुझे संभाला,
तूफान आए लाखो,
तूने श्याम है निकाला,
तेरे जैसा साथी कहाँ,
तेरे जैसा माझी कहाँ,
तेरे जैसा कोई नहीं ,
देखा मैने सारा जहाँ।।

ऐसा दरबार कहां,
ऐसी सरकार कहां,
तेरे जैसा कोई नहीं,
देखा मैने सारा जहाँ।।

Leave a comment