Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Pi le jara tu ji le jara,shyam ki akhiyo se Masti barse,श्याम की आखियो से मस्ती बरसे,पी ले जरा तू जी ले जरा,shyam bhajan

श्याम की आखियो से मस्ती बरसे,
पी ले जरा तू जी ले जरा,

तर्ज,वादा ना तोड़

पी ले जरा तू जी ले जरा,
श्याम की आखियो से मस्ती बरसे,
पी ले जरा तू जी ले जरा,

पहले पहले सारे इसको शौंक से पीते,
बाद में सारे इसको पी कर के जीते,
अब ये मस्ती न उतरे सर से,
पी ले जरा तू जी ले जरा।श्याम की आखियो से मस्ती बरसे,
पी ले जरा तू जी ले जरा,


मस्ती का इक पल जिसको चस्का चढ़ा है,
दुनिया में रुतबा उसका सबसे बड़ा है,
उसको सब कुछ मिला इस दर से,
पी ले जरा तू जी ले जरा।श्याम की आखियो से मस्ती बरसे,
पी ले जरा तू जी ले जरा,


जिसको नशा एक बार लग जाता है,
उसको प्रभु का दर्शंन मिल जाता है,
बाकी किस चीज को तरसे,
पी ले जरा तू जी ले जरा।श्याम की आखियो से मस्ती बरसे,
पी ले जरा तू जी ले जरा,


बहुत वक़्त पहले हम ने इसको चखा था,
इसका असर सीधे दिल पे चढ़ा था,
अब तो आंनद ही आनंद बरसे,
पी ले जरा तू जी ले जरा।श्याम की आखियो से मस्ती बरसे,
पी ले जरा तू जी ले जरा,

Leave a comment