Categories
राम भजन लिरिक्स

Ram karte rudan nir bhar ke nayan,tir mara,राम करते रुदन निर भर के नयन, तीर मारा। हाय हाय मेरा लक्ष्मण प्यारा,ram bhajan

राम करते रुदन निर भर के नयन, तीर मारा। हाय हाय मेरा लक्ष्मण प्यारा।

राम करते रुदन निर भर के नयन, तीर मारा। हाय हाय मेरा लक्ष्मण प्यारा।

मेरे भैया लखन कुछ तो बोलो। देखो मेरी तरफ आंखें खोलो। पूछेगी जब मैया, कहा लक्ष्मण भैया है तुम्हारा।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 फटा जाता है अब दिल हमारा।राम करते रुदन निर भर के नयन, तीर मारा। हाय हाय मेरा लक्ष्मण प्यारा।

जब तक हनुमत ना लाए संजीवन। भानु उदय ना हो मेरे लक्ष्मण। आप कहां जाऊं मैं, दूसरा नहीं है किनारा।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺हाय हाय मेरा लक्ष्मण प्यारा।राम करते रुदन निर भर के नयन, तीर मारा। हाय हाय मेरा लक्ष्मण प्यारा।

हनुमत लेकर जब आए संजीवन। जी उठे शेष अवतार लक्ष्मण। साधु होकर मगन, सब करते भजन,लगे जयकारा।हाय हाय मेरा लक्ष्मण प्यारा।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺राम करते रुदन निर भर के नयन, तीर मारा। हाय हाय मेरा लक्ष्मण प्यारा।

Leave a comment