श्री राधा हमारी गोरी गोरी, की नवल किशोरी, कन्हैया तेरो कारो है।
Author: Pushpanjali
सुना दे सुना दे सुना दे कृष्णा,तेरी बंसी की तान सुना दे कृष्णा।
जिसके होठों पे मुरली रहे रात दिन, बस वही मुरली वाला मुझे चाहिए।
आज सुनाई करनी पडसी छोटी सी अरदास है।
मात पिता गुरु प्रभु चरणों में, प्रणवत बारंबार।
दरबार हजारों है, ऐसा दरबार कहां।
जब जब भी इसे पुकारा, कान्हा ने दिया सहारा
जग में है सुंदर जोड़ी, राधा और श्याम की।
ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे, तुमरे बिन हमरा कोई नहीं।
मेरी आपकी कृपा से, हर काम हो रहा है
You must be logged in to post a comment.