मीठी मीठी मुरली बजाय गयो री,एक छोटो सो लालो।
Author: Pushpanjali
पालकी में बैठकर आय गई है,मैया बनके दुल्हनिया।
गोकुल में भागवत मथुरा में गीता
सब मैया की करो जय जयकार, मैया आने वाली है।
देव रूप में देवकी मैया से,तूने जनम है पाया
दीवाना हूं में श्याम का, मुझको किसी का डर नही
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं,मैया मेरा दिल करता
झूलो झूलो जी भवानी,तुम पालना,झूलो झूलो जी भवानी,तुम झूलना।
मैया रानी ने भेजा सुहाग,सुहागन बहना तेरे लिए।
सत्संग में बहनों आया करो,संग में सखियों को लाया करो।
You must be logged in to post a comment.