Categories
विविध भजन

Koi piwe sant sujan naam ras mitha re,कोई पीवे संत सुजान,नाम रस मीठा रे,

कोई पीवे संत सुजान,
नाम रस मीठा रे।।

कोई पीवे संत सुजान,
नाम रस मीठा रे।।


राजवंश की रानी पी गयी,
एक बूँद इस रस का,
आधी रात महल तज चलदी,
रहा ना मनवा बस का,
गिरिधर की दीवानी मीरा,
ध्यान छूटा अपयश का,
बन बन डोले श्याम बांवरी,
लग्यो नाम का चस्का,
नाम रस मीठा रे,
कोईं पीवे संत सुजान,
नाम रस मीठा रे।।


नामदेव रस पीया रे अनुपम,
सफल बना ली काया,
नरसी का एक तारा कैसे,
जगतपति को भाया,
तुलसी सूर फिरे मधुमाते,
रोम रोम रस छाया,
भर भर पी गयी ब्रज की गोपी,
सुन्दरतम पी पाया,
नाम रस मीठा रे,
कोईं पीवे संत सुजान,
नाम रस मीठा रे।।

ऐसा पी गया संत कबीर,
मन हरी पाछे ढोले,
कृष्ण कृष्ण जय कृष्ण कृष्ण,
नस नस पार्थ की बोले,
चाख हरी रस मगन नाचते,
शुक नारद शिव भोले,
नाम रस मीठा रे,
कोईं पीवे संत सुजान,
नाम रस मीठा रे।।


कोई पीवे संत सुजान,
नाम रस मीठा रे।।

Leave a comment