Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Pila de sawariya apne naam ki masti,पिला दे सांवरिया,अपने नाम की मस्ती,shyam bhajan

पिला दे सांवरिया,
अपने नाम की मस्ती,

पिला दे सांवरिया,
अपने नाम की मस्ती,
तेरे हवाले करदी मैंने,
अपनी जीवन हस्ती,
पिला दे साँवरिया,
अपने नाम की मस्ती।।

मैं तेरे चरणों में आया,
मन में लेकर आशा,
जी भर मुझे पीला दे बाबा,
ना जाऊ मैं प्यासा,
दाम की मुझको फिकर नहीं,
दाम की मुझको फिकर नहीं,
महंगी हो या सस्ती,
पिला दे ओ बाबा,
अपने नाम की मस्ती।।

हमने सुन रखे है,
मैंखाने के ढंग निराले,
श्याम बहादुर आलू सिंह,
पी कर हो गए मतवाले,
मिला मुझे भी तू मय ऐसी,
मिला मुझे भी तू मय ऐसी,
पार लगे गई कश्ती,
पिला दे साँवरिया,
अपने नाम की मस्ती।।

ये ही है अरदास दास की,
तीन बाण के धारी,
ऐसी मुझे पिला ना उतरे,
पूरी उम्र खुमारी,
बिना पिया ना जाऊं यहां से
मिट जाये चाहे हस्ती,
पिला दे साँवरिया,
अपने नाम की मस्ती।।

Leave a comment