Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Haar tera naulakha, हार तेरा नौलखा,मुकुट में हीरे कोहिनूर,shyam bhajan

हार तेरा नौलखा,मुकुट में हीरे कोहिनूर।

हार तेरा नौलखा,मुकुट में हीरे कोहिनूर।नगीने कुंडल के,हो बाबा बंबई के मशहूर।🌺ये बागा जयपुर का।ये बागा जयपुर का।

श्याम सोना सोना, तुम्हारा यह मुखड़ा। देख कर लगता है, चांद का है टुकड़ा।🌺🌺🌺 मारे शर्म के चांद सितारे, झुकने को मजबूर।हार तेरा नौलखा,मुकुट में हीरे कोहिनूर।

आज दरबार सजा, जैसे कोई जादू से। छोड़ मंदिर आया, यह दूल्हा खाटू से।🌺🌺🌺 लूंन राई वारो, नजर लग गई है जरूर।हार तेरा नौलखा,मुकुट में हीरे कोहिनूर।

लटकती ऐसी जी, गले की हर माला। श्याम मेरा बैठा हो, पहन के वरमाला।🌺🌺🌺ऐसा लगता होगा यहां पर, शादी का दस्तूर।हार तेरा नौलखा,मुकुट में हीरे कोहिनूर।

नजारा ऐसे लगे, आए दिन फागन के। यही दिन बनवारी, भक्तों के नाचन के।🌺🌺🌺 नाच नाच कर लूटो लूटो, आनंद है भरपूर।हार तेरा नौलखा,मुकुट में हीरे कोहिनूर।

हार तेरा नौलखा,मुकुट में हीरे कोहिनूर।नगीने कुंडल के,हो बाबा बंबई के मशहूर।🌺ये बागा जयपुर का।ये बागा जयपुर का।

Leave a comment