Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Ye danedar mala mere kis kaam ki, ये दानेदार माला मेरे किस काम की,balaji bhajan

ये दानेदार माला मेरे किस काम की।

तर्ज,ये गोटेदार लहंगा

ये दानेदार माला मेरे किस काम की।२। इसमें तस्वीर नहीं है, मेरे श्रीराम की।२।

देखो ये हनुमान बाबा, कितने हैं बलवान।२। माता का पता लगाना,उनका ही है काम।२।सीने में रखते है ये,राम और जानकी।२।इसमें तस्वीर नहीं है, मेरे श्रीराम की।२।

ये दानेदार माला मेरे किस काम की।२। इसमें तस्वीर नहीं है, मेरे श्रीराम की।२।

देखो ये हनुमान बाबा, कितने हैं बलवान।२।माता को मुंदड़ी देना,उनका ही है काम।२।लंका में ढूंढ निकाली,कुटिया सीता मात की।२।इसमें तस्वीर नहीं है, मेरे श्रीराम की।२।

ये दानेदार माला मेरे किस काम की।२। इसमें तस्वीर नहीं है, मेरे श्रीराम की।२।

देखो ये हनुमान बाबा, कितने हैं बलवान।२।लाकर के बूटी बचाए,लक्ष्मण जी के प्राण।रामने गले लगाया,जय हो हनुमान की।इसमें तस्वीर नहीं है, मेरे श्रीराम की।२।

ये दानेदार माला मेरे किस काम की।२। इसमें तस्वीर नहीं है, मेरे श्रीराम की।२।

Leave a comment