अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी।
सब छोड़ दिया श्याम पे वो रक्षा करेगा,
मेरे राम जी आएंगे, कर लो स्वागत की तैयारी।
मत तोड़े घर में खटिया कीर्तन में आजा एक घड़ी
आई शुभ घड़ी मारे आंगने जी कोई सुगन कर पनीहार।
म्हाने श्याम सुंदर मन भायो, केसर रो तिलक लगायो
नए साल की खुशियां पाने आए है।
प्यारी प्यारी भोरी भारी बरसाने वाली।
पर्दे के पीछे जो पर्दा नशीं है ,मेरा सांवरा है यह मुझको यकीं है
तूफानों ने घेरा फिर भी नाव तो चली, आसरे तुम्हारे बजरंगबली।
You must be logged in to post a comment.