Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Toofano ne ghera fir bhi naaw to chali,तूफानों ने घेरा फिर भी नाव तो चली आसरे तुम्हारे बजरंगबली,balaji bhajan

तूफानों ने घेरा फिर भी नाव तो चली, आसरे तुम्हारे बजरंगबली।

तूफानों ने घेरा फिर भी नाव तो चली, आसरे तुम्हारे बजरंगबली। राम राम राम राम धुन यह गाते चली।आसरे तुम्हारे बजरंगबली।तूफानों ने घेरा फिर भी नाव तो चली, आसरे तुम्हारे बजरंगबली।

लाल लंगोटा हाथों में सोटा ,होठों पर महिमा है श्री राम की। अंजना मां के प्यारे दुलारे, गंजे है जयकार तेरे नाम की।लाल लंगोटा हाथों में सोटा ,होठों पर महिमा है श्री राम की। अंजना मां के प्यारे दुलारे, गंजे है जयकार तेरे नाम की। भूत प्रेत बाधा सब चीरती चली।आसरे तुम्हारे बजरंगबली।तूफानों ने घेरा फिर भी नाव तो चली, आसरे तुम्हारे बजरंगबली।

लाल सिंदरी चोला चढ़ाऊ, चंपा चमेली गुलाबों का हार। भोग लगाऊं बीड़ा खिलाऊं,खुशियों की घर में है छाई बहार।लाल सिंदरी चोला चढ़ाऊ, चंपा चमेली गुलाबों का हार। भोग लगाऊं बीड़ा खिलाऊं,खुशियों की घर में है छाई बहार। ताले तकदीर की यह खोलती चली।आसरे तुम्हारे बजरंगबली।तूफानों ने घेरा फिर भी नाव तो चली, आसरे तुम्हारे बजरंगबली।

ऐसे ही रखना तुम हाथ सिर, पर लहरी में तेरा हूं तेरा रहूं। माझी हो मेरे परिवार के तुम ,हरदम कृपा यह पता रहूं।ऐसे ही रखना तुम हाथ सिर, पर लहरी में तेरा हूं तेरा रहूं। माझी हो मेरे परिवार के तुम ,हरदम कृपा यह पता रहूं। ले चलो मुझे भी सियाराम की गली।आसरे तुम्हारे बजरंगबली।तूफानों ने घेरा फिर भी नाव तो चली, आसरे तुम्हारे बजरंगबली।

तूफानों ने घेरा फिर भी नाव तो चली, आसरे तुम्हारे बजरंगबली। राम राम राम राम धुन यह गाते चली।आसरे तुम्हारे बजरंगबली।तूफानों ने घेरा फिर भी नाव तो चली, आसरे तुम्हारे बजरंगबली।

Leave a comment