Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Ud chale re hanuman,liya ram ji ka naam,उड़ चले रे हनुमान,लिया राम जी का नाम,balaji bhajan

उड़ चले रे हनुमान,
लिया राम जी का नाम,

उड़ चले रे हनुमान,
लिया राम जी का नाम,
करके राम को प्रणाम,
करने राम जी का काम,
पार सागर को क्षण में किया है,
श्री राम का संदेश,
सीता माँ को दिया है।

कूदे जो लंका के अंदर,
द्वार खड़ी थी लंकिनी,
मारा मुक्का एक घुमाके,
स्वर्ग सिधारी डंकिनी,
सभी राक्षस घबराए,
गदा हनुमत घुमाए,
बोले जय जय श्री राम,
नारा जोर से लगाए,
काम रघुवर का,
हनुमत किया है,
श्री राम का संदेश,
सीता माँ को दिया है।उड़ चले रे हनुमान,
लिया राम जी का नाम,
करके राम को प्रणाम,
करने राम जी का काम,

सीता माँ को मुंदरी डाली,
दी निशानी राम की,
सीता माँ ने दे दिया चूड़ा,
खुश हुई माँ जानकी,
फल चुन चुन कर खाये,
बाग सारा उजाड़े,
जम्बू माली को मारे,
पेड़ जड़ से उखाड़े,
जीना दुष्टों का,
मुश्किल किया है,
श्री राम का सन्देश,
सीता माँ को दिया हैउड़ चले रे हनुमान,
लिया राम जी का नाम,
करके राम को प्रणाम,
करने राम जी का काम,

हलचल मच गई लंका अंदर,
कांप गया है दसकंदर,
पूँछ की इसकी आग लगा दो,
बच ना पाए ये बंदर,
दूत लंका को आये,
खबर सीता की लाये,
शुभ समाचार राम को सुनाये,
राम चरणों में वंदन किया है,
श्री राम का सन्देश,
सीता माँ को दिया है।उड़ चले रे हनुमान,
लिया राम जी का नाम,
करके राम को प्रणाम,
करने राम जी का काम,

Leave a comment