Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Maine mohan ko bulaya hai wo aata hoga,मैने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,krishna bhajan

मैने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,

मैने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,
मैंने मोहन को बुलाया, है वो आता होगा,
वो आता होगा, वो आता होगा,
वो आता होगा, वो आता होगा,
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,
मैंने मोहन को बुलाया, है वो आता होगा।।

मैंने, मोहन, को, बुलाया है, वो आता होगा,
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,
तुम भी आना, मेरे घर आज तमाशा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा।।

हम गुनाहगारो ने सोचा ही नही था प्यारे,
हम गुनाहगारो ने, सोचा ही नही था प्यारे,
जिक्र मोहन की गली में, भी हमारा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा।।

सामने आओगे या आज भी परदा होगा,
रोज ऐसा ही अगर होगा तो कैसा होगा,
रोज ऐसा ही अगर होगा, तो कैसा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा।।

Leave a comment