Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Kirtan me ab rang barasne wala hai,कीर्तन मे अब रंग बरसने वाला है,balaji bhajan

कीर्तन मे अब रंग बरसने वाला है,

तर्ज,दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है


कीर्तन मे अब रंग बरसने वाला है,🌺🌺🌺🌺
देखो देखो आ गया बजरंग बाला है,
जहाँ जहाँ कीर्तन प्रभु का होता है,
नाचे हनुमत होकर के मतवाला है,
कीर्तन मे अब रंग बरसने वाला है,
देखो देखो आ गया बजरंग बाला है।।

पाँव में घुँघरू बँधे है,हाथ में करताल,🌺🌺🌺
ठुमक ठुमक कर झूमता है,अंजनी का लाल,
पी रहा मस्ती का भर भरकर प्याला है,
देखो देखो आ गया बजरंग बाला है,
कीर्तन मे अब रंग बरसने वाला हैं,
देखो देखो आ गया बजरंग बाला है।।

राम का दरबार हो या,श्याम का दरबार,🌺🌺
रहता है हनुमान हरदम,सेवा में तैयार,
अपने प्रभु का ये तो भक्त निराला है,
देखो देखो आ गया बजरंग बाला है,
कीर्तन मे अब रंग बरसने वाला हैं,
देखो देखो आ गया बजरंग बाला है।।

भक्ति का भण्डार है ये,प्रेम का सागर,🌺🌺🌺
माँग लो अनमोल धन ये,हाथ फैला कर,
खुलवा लो जो बंद करम का ताला है,
देखो देखो आ गया बजरंग बाला है,
कीर्तन मे अब रंग बरसने वाला हैं,
देखो देखो आ गया बजरंग बाला है।।

Leave a comment