Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Shankar ji hai bhole bhale jata ke baal kale,शंकर जी है भोले भाले, जटा के बाल काले,गले में नाग डाले है,shiv bhajan

शंकर जी है भोले भाले, जटा के बाल काले,गले में नाग डाले है।

शंकर जी है भोले भाले, जटा के बाल काले,गले में नाग डाले है।

सच्ची सती है पार्वती माई, देवों ने इनकी महिमा गाई।२। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺पीते है विष के प्याले,जटा के बाल काले,गले में नाग डाले है।शंकर जी है भोले भाले, जटा के बाल काले,गले में नाग डाले है।

बाएं हाथ में त्रिशूल साजे। दाएं हाथ में डमरु बाजे।२। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺भव से तारने वाले,जटा के बाल काले,गले में नाग डाले है।🌺🌺🌺🌺🌺🌺शंकर जी है भोले भाले, जटा के बाल काले,गले में नाग डाले है।

बाजूबंद बंधे बिछुवांन के।भूत प्रेत बैतालन संग में।२।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺दुखियों के दुःख हरने वाले,जटा के बाल काले,गले में नाग डाले है।🌺🌺🌺🌺🌺🌺शंकर जी है भोले भाले, जटा के बाल काले,गले में नाग डाले है।

कमर में मृगछाला सोहे।नंदी की सवारी मेरो मन मोहे।२।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺भूत प्रेत को पाले,जटा के बाल काले,गले में नाग डाले है।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺शंकर जी है भोले भाले, जटा के बाल काले,गले में नाग डाले है।

शिव के गुण सारा जग गावे।जो भी ध्याए सोही फल पाए।२।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺मनवा तूं ध्यान लगा ले,जटा के बाल काले,गले में नाग डाले है।शंकर जी है भोले भाले, जटा के बाल काले,गले में नाग डाले है।

Leave a comment