Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Shyam bhajan,sanwre itna to kah de,सांवरे इतना तो कह दे किस से जाकर हम कहें

सांवरे इतना तो कह दे किस से जाकर हम कहें

तर्ज,देख लो आवाज देकर

सांवरे इतना तो कह दे, किस से जाकर हम कहें। आपके होते कन्हैया,दास क्यों दुखड़े सहे।

सांवरे मेरी तू केवल, आप से पहचान है। लेना देना आप ही से, बस यही मुझे ज्ञान है।☀️☀️ आपने आंखें चुराई, समझो फिर तो लूट गए।आपके होते कन्हैया,दास क्यों दुखड़े सहे।सांवरे इतना तो कह दे, किस से जाकर हम कहें।

जानकर अनजान बैठे, क्यों हमारे हाल पर। आप तो ऐसे नहीं थे, रूठे तो किस बात पर। बेबसी ने सुध भूलाई, दुखड़ों से बोझिल हुवे।आपके होते कन्हैया,दास क्यों दुखड़े सहे।सांवरे इतना तो कह दे, किस से जाकर हम कहें।

गर हुई गलती कन्हैया,माफ कर मेरी खता। जिंदगी में दुःख बहुत है, तूं तो हमको ना सता। बिन मेहर होगी बसर ना, जिंदगी कैसे जिएं।आपके होते कन्हैया,दास क्यों दुखड़े सहे।सांवरे इतना तो कह दे, किस से जाकर हम कहें।

गर हंसा हम पर जमाना, कैसे तूं बच पाएगा। भक्त और भगवान का,इतिहास लिखा जाएगा।नंदू कर कृपा दयालु,आके दामन थाम ले।आपके होते कन्हैया,दास क्यों दुखड़े सहे।सांवरे इतना तो कह दे, किस से जाकर हम कहें।

Leave a comment