मेरे सुन भोले शंकर तु तेरे संग मोहे है जीना
Category: शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics
तुझसे मिलने बाबा मैं केदार आ रहा हूं।
काशी नगरी में उड़ रही धूल ,धूल मोहे प्यारी लगे।
देवा महादेवा , देवा शिव देवा।
भोला भंडारी ,संग हिमाचल की दुलारी।
पर्वतों पर तेरा वास, नदी को रखते हो पास, जटा गंगा का निवास हमको अच्छा लगता है।
गौरा सांची बताओ, कैसे के करवालाओ भोला से ब्याह।
तेरी पायल की मीठी आवाज, गौरा जरा धीरे चलो।
भोले मोहे ले चल हरि के द्वार
भोले शंकर का श्रद्धा से सुमिरन करो द्वार बंद है जो भाग्य की खुल जाएंगे
You must be logged in to post a comment.