Categories
Holi geet rajasthani geet

Me to Pani ne chali mera shyam marad chale ad ad ke,में तो पाणीडे ने चाली मेरा श्याम मरद चाले अड़-अडके,holi geet

में तो पाणीडे ने चाली मेरा श्याम, मरद चाले अड़-अडके

तर्ज, नखरालो देवरियो

में तो पाणीडे ने चाली मेरा श्याम, मरद चाले अड़-अडके।में तो पाणीडे ने चाली मेरा श्याम, मरद चाले अड़-अडके।
आतो कुण से मरद की नार, के झालो देवे बेधडके।आतो कुण से मरद की नार, के झालो देवे बेधडके।



गाल गुलाबी होंठ रसीला, झीणो सुरमो सार।
पानी भरबा निसरी, कोई निरख रया मोटयार।
थारी गोरी तो कलाई पणिहार, हरी हरी चूड़ी खनके।में तो पाणीडे ने चाली मेरा श्याम, मरद चाले अड़-अडके।में तो पाणीडे ने चाली मेरा श्याम, मरद चाले अड़-अडके।

नाज़ुक बदन मेरी पतली कमरिया, सिर पर दोघड़ भारी।बलम बिना म्हारो आगण सुनो, में जोबन की मारी।नाज़ुक बदन मेरी पतली कमरिया, सिर पर दोघड़ भारी।बलम बिना म्हारो आगण सुनो, में जोबन की मारी।में तो परदेशी की नार, मिलन ने मन तरसे।में तो पाणीडे ने चाली मेरा श्याम, मरद चाले अड़-अडके।में तो पाणीडे ने चाली मेरा श्याम, मरद चाले अड़-अडके।

मोटी मोटी आँख  ड़ली सी, चाल रही बेधडके
चक्कर खाकर छोरा पडगया, हूर निकल गई अड़के।मोटी मोटी आँख  ड़ली सी, चाल रही बेधडके।चक्कर खाकर छोरा पडगया, हूर निकल गई अड़के।में तो हो गया ये दीवाना पणिहार, तू बात म्हारी सूण डटके।में तो पाणीडे ने चाली मेरा श्याम, मरद चाले अड़-अडके।में तो पाणीडे ने चाली मेरा श्याम, मरद चाले अड़-अडके।

कद को काडयो बेर बालम जी ,भूलया माखण थारी।बिना मेह कूमला गई म्हारी, जीवन की फूलवारी।कद को काडयो बेर बालम जी ,भूलया माखण थारी।बिना मेह कूमला गई म्हारी, जीवन की फूलवारी।थाने हिवड़े लगाल्यु म्हारा श्याम, गोरी को दिल भटक।में तो पाणीडे ने चाली मेरा श्याम, मरद चाले अड़-अडके।में तो पाणीडे ने चाली मेरा श्याम, मरद चाले अड़-अडके।



तू माखन क्यू उनमणी कोई, बीती बात बिसार।
परदेशा सू आ गयो में,देख थारो भरतार।तू माखन क्यू उनमणी कोई, बीती बात बिसार।
परदेशा सू आ गयो में,देख थारो भरतार।
थारो घूँघटीयो तो देवा में उठाय ,थे महला चालो सज धज के।में तो पाणीडे ने चाली मेरा श्याम, मरद चाले अड़-अडके।में तो पाणीडे ने चाली मेरा श्याम, मरद चाले अड़-अडके।

Leave a comment