Categories
विविध भजन

Jai Ho valmiki bhagwan by kanhaiya mittal ,जय हो वाल्मीकि भगवान तुम्हारा हर एक पर अहसान।

जय हो वाल्मीकि भगवान, तुम्हारा हर एक पर अहसान।

जय श्री राम बोलो जय श्री राम, जय श्री राम बोलो जय श्री राम।

जय हो वाल्मीकि भगवान, तुम्हारा हर एक पर अहसान। रामायण लिखकर घर-घर पहुंचाये हैं श्री राम।जय हो वाल्मीकि भगवान, तुम्हारा हर एक पर अहसान।जय हो वाल्मीकि भगवान, तुम्हारा हर एक पर अहसान।

अवधपुरी में सीता को, जब जग ने ताना मारा। माता सीता को भगवान, तुमने दिया था सहारा।अवधपुरी में सीता को, जब जग ने ताना मारा। माता सीता को भगवान, तुमने दिया था सहारा। एक एक भारतवासी के भगवान, तुम ही हो सम्मान।जय हो वाल्मीकि भगवान, तुम्हारा हर एक पर अहसान।जय हो वाल्मीकि भगवान, तुम्हारा हर एक पर अहसान।

जैसा ज्ञान मिला लव कुश को, हमें भी दो भगवान। भूल चुक की माफी देना, हम बालक अनजान।जैसा ज्ञान मिला लव कुश को, हमें भी दो भगवान। भूल चुक की माफी देना, हम बालक अनजान। अमृतसर तीर्थ में आए हमको दो वरदान।जय हो वाल्मीकि भगवान, तुम्हारा हर एक पर अहसान।जय हो वाल्मीकि भगवान, तुम्हारा हर एक पर अहसान।

राम की पूजा करने वालों, इनको कभी ना भूलो। इन से ही हमें राम मिले हैं रामायण को पढ़ लो।राम की पूजा करने वालों, इनको कभी ना भूलो। इन से ही हमें राम मिले हैं रामायण को पढ़ लो। जाति पाती का भेद मीटा,मित्तल बन गया इंसान।जय हो वाल्मीकि भगवान, तुम्हारा हर एक पर अहसान।जय हो वाल्मीकि भगवान, तुम्हारा हर एक पर अहसान।

जय हो वाल्मीकि भगवान, तुम्हारा हर एक पर अहसान। रामायण लिखकर घर-घर पहुंचाये हैं श्री राम।जय हो वाल्मीकि भगवान, तुम्हारा हर एक पर अहसान।जय हो वाल्मीकि भगवान, तुम्हारा हर एक पर अहसान।

Leave a comment