Categories
विविध भजन

Chod kar sansar jab tu jayega,छोड़ कर संसार जब तू जाएगा,

छोड़ कर संसार जब तू जाएगा,



छोड़ कर संसार जब तू जाएगा, कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा।



गर प्रभु का भजन किया ना, सत्संग किया ना दो घड़ियाँ,यमदूत लगा कर तुझको ले जाएगा हथकडिया। कौन छुडाएगा, कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा।



इस पेट भरण की खातिर तू पाप कमाता निसदिन, समसान में लकड़ी रख कर तेरे आग लगेगी इकदिन । ख़ाक हो जाएगा, कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा।



सत्संग की गंगा है यह, तू इस में लगाले गोता, वरना संसार से इकदिन जाएगा तू भी रोता। फिर पछतायेगा, कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा।





क्यूँ करता तेरा मेरा, यह दुनिया रैन बसेरा, यहाँ कोई ना रहने पाता, है चंद दिनों का डेरा। हंस उड़ जाएगा, कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा।





आ सतगुरु शरण में प्यारे, तू प्रीत लगाले बन्दे, कट जायेंगे यह तेरे जनम जनम के फंदे ।

इस पेट भरण की खातिर तू पाप कमाता निसदिन, समसान में लकड़ी रख कर तेरे आग लगेगी इकदिन । ख़ाक हो जाएगा, कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा।



सत्संग की गंगा है यह, तू इस में लगाले गोता, वरना संसार से इकदिन जाएगा तू भी रोता। फिर पछतायेगा, कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा।



क्यूँ करता तेरा मेरा, यह दुनिया रैन बसेरा, यहाँ कोई ना रहने पाता, है चंद दिनों का डेरा। हंस उड़ जाएगा, कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा।



आ सतगुरु शरण में प्यारे, तू प्रीत लगाले बन्दे, कट जायेंगे यह तेरे जनम जनम के फंदे । पार हो जाएगा, कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s