Categories
rajasthani geet

Payal bhul aayi sa,में तो नाचन सारू ऐसा पायल भूल आई

में तो नाचन सारू ऐसा पायल भूल आई।

में तो नाचन सारू ऐसा पायल भूल आई।भूल आई जी महला भूल आई।में तो नाचन सारू ऐसा पायल भूल आई।में तो नाचन सारू ऐसा बिछिया भूल आई।

सात सहेल्यां रे साथ मे सा,म्हाने लाग्यो है नाचन रो चाव,पायलिया महे तो भूल आई।में तो नाचन सारू ऐसा पायल भूल आई।में तो नाचन सारू ऐसा बिछिया भूल आई।

म्हारी देरान्यां जीठान्यां नाच री जी ,कईयां नाचूं में इन रे साथ,पायलिया भूल गी जी।में तो घरा ने जाऊं जी।पायलिया पहन के आऊं सा।में तो नाचन सारू ऐसा पायल भूल आई।में तो नाचन सारू ऐसा बिछिया भूल आई।

घूमर घालों ये सैंया म्हारी घूमर गालों।में तो पायलिया पहन के आई म्हारी सैयों घूमर गालों।

Leave a comment